BGMI बैन होने के बाद UC कैसे PURCHASE करें ? | BGMI UC PURCHASE PROBLEM
UC कैसे PURCHASE होगा ?
तो दोस्तों इस समय BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के अंदर एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम देखने को मिल रही है। जैसे की आप सभी को पता ही है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को प्ले स्टोर और एप स्टोर से पूरी तरह से हटा दिया है। इंडियन गवर्नमेंट ने तो अब यहां पर बहुत से लोगो को यह प्रॉब्लम देखने को मिल रही है कि जब वह अभी यूसी को परचेस करने के लिए जा रहे हैं अपने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के अंदर तो उनका जो यूसी है, वो परचेस नहीं कर पा रहे हैं और वहां पर उनको रुपए की जगह डॉलर का साइन देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से उनको और भी ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है और उनका जो यूसी है वह परचेस नही हो पा रहा है |
BGMI UC PURCHASE TRICK.
तो देखो दोस्तों बहुत सारे यूट्यूब वीडियो पर और बहुत सारे वेबसाइटों पर आप लोग को बताया जा रहा है कि जब से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया बैंन हुआ है इंडिया के अंदर उसके बाद बहुत सारे यूट्यूब वीडियो और वेबसाइटों पर आप लोगों को बताया जा रहा है कि कैसे आप लोग उसमे यूसी को परचेस कर सकते हो लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है। आप लोगों को इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं पता तो आप लोग यह जानना चाहते हो तो यहां पर मैं आप लोग को बताता हूं कि आप लोग इसमें यूसी परचेस कर सकते हो या फिर नहीं बिल्कुल रियल बात आप लोग को यहां पर पता चलने वाला है।

BGMI में UC कैसे PURCHASE करें?
तो अब दोस्तो मै आप सभी को क्लियर कर देना चाहता हूँ की आप लोग ये जो बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के बैन हो जाने के बाद यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हैं कि यूसी कैसे खरीदें तो यह सारी की सारी वीडियो फेक है जी हां आप लोगों ने बिल्कुल सही सुना की ऐसी अभी तक कोई ट्रिक नहीं आई है जिससे कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया बैन हो जाने के बाद हम लोग उसमें यूसी परचेस करें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हम लोग उसमें अभी यूसी परचेस नहीं कर सकते ।
निष्कर्ष – परिणाम .
तो उम्मीद करता हूं दोस्तों की आप लोग को सबको समझ में आ गया होगा कि जब से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम बैन हुआ है तब से हम लोग इसमें यूसी को खरीद नहीं सकते हैं तो आप लोगों को सब कुछ समझ में आ गया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी पता लग जाए कि हम लोग अभी इसमें यूसी को खरीद नहीं सकते हैं
Pubg