Naseem Shah के साथ अपनी बेटी का नाम जुड़ने पर भड़की उर्वशी रौतेला की मां – बोली मेरी बेटी एक पाकिस्तानी को…
जैसे कि आप सभी को पता होगा दोस्तों की नसीम शाह और उर्वशी रौतेला का नाम एक साथ पिछले कुछ दिनों से जोड़ा जा रहा है जबसे इंडिया और पाकिस्तान का एशिया कप में आमना-सामना हुआ इसकी शुरुआत एशिया कप के उस मैच में हुई जब इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने था और उर्वशी रौतेला उस मैच को देखने आई थी और उसी मैच के दौरान उर्वशी रौतेला और नसीम शाह का एक छोटा सा वीडियो क्लिप उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के अंदर शेयर कर दिया था जिसमें वह शर्म आती हुई नजर आ रही थी और नसीम शाह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे वह स्टोरी बहुत ज्यादा वायरल हुई और लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे इसी बीच वह बहुत ज्यादा ट्रोल भी होती रही ।

Naseem Shah ने भी दिया था बयान?
और जब यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो गया तब जाकर इन सभी की प्रतिक्रिया धीरे धीरे आने लगी और सबसे पहले नसीम शाह की प्रतिज्ञा आई और उन्होंने बोला था कि मैं तो उर्वशी रौतेला को जानता ही नहीं जब उनसे एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल किया कि आप उस वीडियो के बारे में क्या कहेंगे जो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है तब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स नसीम शाह ने साफ बोल दिया था और मना कर दिया था तो कि मैं नसीम शाह उर्वशी रौतेला को तो जानता ही नहीं आखिर कौन है या उर्वशी रौतेला।
क्या बोली उर्वशी रौतेला की मां?
उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने क्या बोला यह बताने से पहले आप लोग को बता दें कि इससे पहले उर्वशी ने खुद प्रतिक्रिया दी थी की यह जो वीडियो मेरी इंस्टाग्राम स्टोरी के अंदर शेयर हो गया था वाह मेरी टीम मेंबर ने किया था मुझे बिना कुछ बताए मुझे इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी और यहां प्रतिक्रिया उनकी तब आई थी जब नसीम शाह ने साफ मना कर दिया था कि मैं तो उर्वशी रौतेला को नहीं जानता ।
उर्वशी रौतेला और नसीम शाह की प्रतिक्रिया आने के बाद नसीम शाह पिताजी ने भी इसके बारे में बयान दिया था और जब पाकिस्तानी पत्रकारों ने इस पर सवाल पूछा तो नसीम शाह के पिता ने बोला था कि इस वीडियो को लेकर मैं भी कुछ नहीं बता सकता क्योंकि मेरे बेटे ने इसके बारे में मुझे भी कुछ नहीं बताया है और मैं इसके बारे में भी कुछ नहीं जानता हूं और रही उसकी निकाह की बात तो वह अभी महज 19 साल का है
बोली मेरी बेटी एक पाकिस्तानी को…
उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने कहा – कि मेरी बेटी बचपन से ही बहुत ही ज्यादा हंसमुख है और रही उस वीडियो की बात तो मेरी बेटी सिर्फ उसमें मुस्कुराते हुए नजर आ रही है जो कि बचपन से ही हसमुख है वह तो मैंने आप लोगों को बता ही दिया लेकिन उसके बाद उन्होंने यह बोला कि उसके अलावा जो आगे की बातें हो रही हैं नाम जोड़ा जा रहा है और इधर उधर की बातें हो रही है वह काफी निराशाजनक है मेरी बेटी के साथ एक बार नहीं और भी कई बार हुआ है कि लोग उसका नाम अपने साथ जोड़कर पब्लिसिटी हासिल करना चाहते हैं तो इससे कुछ लोगों का भला हो जाता है तो यह तो हमारे लिए खुशी की बात है
और मेरी बेटी उर्वशी रौतेला ने अपने दम पर इतनी कड़ी मेहनत कर के जो रुतबा हासिल किया है वह किसी से छुपा नहीं है वह तो सभी जानते हैं ।