LaonTrending

धानी लोन एप क्या है |Dhani Loan App से लोन कैसे लें | Dhani Loan App

तो दोस्तों आपको इस पोस्ट के अंदर आप सभी को एक कमाल की चीज बताने वाला हूं जिससे कि अगर आप लोग किसी लोन की तलाश में है और आप लोन लेना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए एक खुशखबरी बताने वाला हूं क्योंकि आप लोगों को कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप लोगों को सिर्फ अपने स्मार्टफोन से एक एप्लीकेशन है जिसका नाम है धानी इस एप्लीकेशन से आप लोग बहुत ही साथ लोन ले पाओगे तो कैसे लेना है क्या क्या इसमें रिक्वायरमेंट है सब कुछ इस पोस्ट के अंदर आपको पता चल जाएगा तो बस आप लोग इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लेना ।

धानी

धानी से लोन लेने के लिए जरूरी कागजात.

तो अब दोस्तों यहां पर आप लोगों को बताता हूं इस वाले आर्टिकल के अंदर कि आप लोग जब इस धानी एप से लोन लेने के लिए जाओगे तो आप सभी को क्या-क्या रिक्वायरमेंट और क्या-क्या कागजात की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहली रिक्वायरमेंट यह है इनकी कि जब आप लोग इस धानी एप से लोन लेने के लिए चलोगे तो आपकी जो उम्र है वह आपकी 18 से ज्यादा की होनी चाहिए 18 से कम आपकी उम्र रहेगी तो आपको इस एप्लीकेशन से लोन नहीं मिलेगी

और दूसरी रिक्वायरमेंट और कागजात की बात करें तो आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है और उस आधार कार्ड में जो उम्र रहेगी वह 18 से ज्यादा की रहनी चाहिए

तीसरी रिक्वायरमेंट यह है इस धनी एप से लोन लेने के लिए कि आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए यानी की जो भी बैंक का अकाउंट की डिटेल आप लोग इस एप्लीकेशन में डालोगे वो बैंक एकाउंट आपका एक्टिव रहना चाहिए यानी की वह खाता चालू रहना चाहिए वो खाता आप का बंद नहीं रहना चाहिए

चौथी रिक्वायरमेंट यह है कि आप इंडिया के नागरिक होने चाहिए आप किसी अदर कंट्री के नागरिक रहेंगे तो आपको इस एप्लीकेशन से लोन तो बिल्कुल भी नहीं मिलने वाला है

पांचवी रिक्वायरमेंट यह है कि आपके पास कोई छोटा मोटा काम धंधा छोटी-मोटी नौकरी या कोई छोटा मोटा बिजनेस होना जरूरी है यानी कि आपके पास कोई इनकम का साधन होना अनिवार्य है

और छठवी रिक्वायरमेंट यह है कि आप के महीने की जो आए हैं वह 5000 से ऊपर की रहनी चाहिए 5000 से नीचे की महीने की आय आपकी नहीं रहनी चाहिए

तो दोस्तों यह सारे रिक्वायरमेंट और कागजात आपके पास रहेंगे तभी आप लोग इस धानी एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी के साथ लोन ले पाओगे

अधिकतम कितना लोन देगा धानी एप.

और एक सवाल तो दोस्तों आप लोगों के मन में जरूर गूंज रहा होगा कि यह धानी एप्लीकेशन हम लोगों को अधिकतम कितना लोन दे पाएगा तो मैं आप लोगों को यह क्लियर करना चाहूंगा कि यहां धानी एप्लीकेशन आप लोग को लोन कितना देगा तो देखो दोस्तो यह धानी एप्लीकेशन आप लोगों को घर बैठे ₹5,000 से लेकर के 5,00,000 तक का लोन आप लोगों को घर बैठे प्रोवाइड करा देता है

निष्कर्ष – परिणाम.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को हमारी अब पोस्ट पसंद आई होगी और बहुत ही आसानी के साथ आप लोग अब इस एप्लीकेशन से लोन ले पाओगे तो उन दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करना जिनको भी पैसे की जिन्हें जरूरत है वह भी लोन लेना चाहते हैं तो वह भी अपने घर बैठे लोन ले सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *